'आर पार' : गले मिलना बेकार ‘गाली' तक पहुंची तकरार

तीन महीने पहले राहुल गांधी ने सबको चौंकाते हुए PM मोदी को संसद में गले लगाकर कहा कि मैं प्यार का पैग़ाम दे रहा हूँ लेकिन गले लगाने से शुरु हुई बात अब गाली देने तक पहुंच चुकी है. कोई PM मोदी को राक्षस कह रहा है, कोई अनपढ़ गँवार कह रहा है, कोई कह रहा है कि BJP-RSS के कुत्ते ने भी कभी बलिदान नहीं दिया. आखिर ये कांग्रेस कि सियासत का कैसा दोहरा चरित्र है. आज राहुल गाँधी ने भी भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमले की बौछार कर दी. राहुल ने कहा कि देश में दहशत का माहौल है.. BJP मेरे मन्दिर जाने से घबरा गई है. मुझे अपनी पार्टी को BJP जैसा नहीं बनाना है. लेकिन सवाल है कि जिस पार्टी को राहुल कोस रहे है, उसे 19 राज्यों के लोगों ने सत्ता सौंपी है. केन्द्र में मोदी सरकार पर भरोसा जताया है.. तो सवाल है कि आखिर देश दहशत में है या फिर BJP के हाथों मात खा रही कांग्रेस में दहशत है?

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2Cs5pLT

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng