2019 करीब है तो हर मौके पर सियासत का रंग सामने आना लाज़िमी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरडी में साईं बाबा के दरबार में थे और वहीं से उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार भी कर दिया तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी दशहरा के मौके पर खुद को अच्छाई और BJP को बुराई का प्रतीक बताते हुए ज़ोरदार पलटवार किया. लेकिन दूसरी तरफ हिन्दुत्व के मुद्दे पर हर तरफ से ज़ोरदार सियासत हो रही है. कोई क़ानून के दम पर राम मंदिर की बात कर रहा है, कोई सॉफ्ट हिन्दुत्व की राह पर है तो कोई अल्पसंख्यकवाद की छवि से मुक्ति पाने में जुटा है. लेकिन इन सबके बीच विकास का मुद्दा पूरी तरह गायब हो चुका है.
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2q2nCaD
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2q2nCaD
ConversionConversion EmoticonEmoticon