VIDEO : टीवी शो 'सिलसिला' में मौली के सामने आया कुणाल और नंदिनी का सच, अब क्या होगा?

धारावाहिक 'सिलसिला' में गणपति का आगमन हुआ है. और इस ख़ुशी में कुणाल अपनी सुध बुध खो बैठा और नंदिनी को गले लगा लिया. लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से कुणाल और नंदिनी की जिन्दगी में भूचाल आने वाला है. दरअसल नंदिनी और कुणाल को मौली ने एक दूसरे की बाहों में देख लिया. ये सब देखने के बात तो मानो मौली के पैरों तले जमीन ही खिसक गई. उसे अचानक ऐसा लगने लगा कि उसका सब कुछ छीन लिया गया. उसकी सबसे अच्छी दोस्त ने उसे धोखा दे दिया और कुणाल जिसे वो बेहद प्यार करती है बेवफा निकला, अबी क्या करेगी मौली जानने के लिए देखिए ये वीडियो...

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2OilKVO
Previous
Next Post »