हमारे नेता कहते हैं कि चुनाव आएँगे चुनाव जाएंगे, मगर ये देश हमेशा रहेगा. लेकिन आइए आपको बताते हैं कि 2019 की जंग जीतने के लिए एक बार फिर समाज को बांटने की तैयारी है. विकास के वायदे सबको भूल गए, अब याद है तो सिर्फ जातियों का अंकगणित. आलम ये है कि SC/ST एक्ट के बहाने अनुसूचित जातियों और सवर्णों को आमने-सामने कर दिया गया है. अब तक अनुसूचित जातियों के लोग आक्रोशित थे और अब सवर्ण मतदाता गुस्से में है. हर दल अपने हिसाब से इसका फायदा उठाने को कोशिश कर रहा है. हम अंग्रेजों से तो आज़ाद हो गए लेकिन जातिवादी राजनीति के गुलाम हो गए. आज इसी मसले पर होगी देश की सबसे बड़ी बहस फूट डालो- चुनाव जीतो! अमिश देवगन के साथ. देखें VIDEOfrom Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2LVWHGd
ConversionConversion EmoticonEmoticon