कोटवा अपहरण कांड का खुलासा, मोतिहारी पुलिस ने दो को दबोचा, मिले तीनों अपहृत युवक

पुलिस ने अनुसंधान के दौरान इस मामले में संलिप्त दो अभियुक्तों मंजेश कुमार और तेजस्वी राज, दोनों निवासी खेड़ी जमुनिया, थाना पिपरा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अपहृत किए गए तीनों युवक—पवन कुमार, आशुतोष कुमार शर्मा और राजन कुमार को तकनीकी एवं मैन्युअल प्रयासों से लगभग दो घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया गया.

from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/8DqAWmS
Previous
Next Post »