2 गायकों ने गाया रोमांटिक गाना, रिलीज होते ही विवादों से घिरा, हीरोइन की अदाओं पर मर मिटे थे नौजवान

नई दिल्ली: सुपरहिट गाने को एक नहीं दो गायकों ने गाया था, फिर भी लोग आवाज के टैक्सचर में फर्क नहीं कर पाए. लेकिन लीड सिंगर फेमस हो गया. हम फिल्म 'आशिक बनाया आपने' के गाने 'आप की कशिश' की बात कर रहे हैं, जिसने हिमेश रेशमिया को सुपरस्टार बना दिया था. गाने में तनुश्री दत्ता, हिमेश रेशमिया और सोनू सूद के साथ रोमांस करती दिखी थीं. गाना तब विवादों में आया, जब हिमेश रेशमिया पर आरोप लगा कि उन्होंने सिंगर कृष्णा का शोषण किया. हालांकि, सिंगर कृष्णा ने खुद इसको खारिज कर दिया.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/iqw9DFk
Previous
Next Post »