23 रिजेक्शन के बाद तैयार हुआ 3.57 मिनट का गाना, हीरोइन ने तौलिया पहन किया डांस

नई दिल्ली: आप दुनिया के किसी भी कोने में रहते हों, अगर हिंदी सिनेमा के मुरीद हैं, तो आपने 1995 में आई फिल्म का पहला गाना जरूर सुना होगा, जिसमें हीरोइन तौलिया पहनकर डांस करती है. एक्ट्रेस शुरू में 'शॉवर लुक' में शूट करने से झिझक रही थी, लेकिन यही शूट उनके फिल्मी करियर का सबसे पसंदीदा सीन बन गया. हम काजोल पर फिल्माए आइकॉनिक गाने 'मेरे ख्वाबों में जो आए' की बात कर रहे हैं. कहते हैं कि आनंद बक्शी ने इसे 24 बार लिखा था, क्योंकि हर बार आदित्या चोपड़ा लीरिक्स को रिजेक्ट कर रहे थे. फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था और संगीत जतिन-ललित ने तैयार किया था. यह काजोल के करियर के सबसे यादगार गानों में से एक है.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/PsV2w7t
Previous
Next Post »