Aaj ka Vrishchik Rashifal 21 November: शुक्रवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. इस दिन बुद्ध ग्रह व्यस्त रहने के कारण ह्रास कारक योग बना रहेगा, जो वाणी और सोच पर प्रभाव डाल सकता है. लग्न भाव में सूर्य, चंद्र और मंगल के होने से स्थान हानि कारक योग के साथ बंधन कारक योग भी बन रहा है, जिससे कुछ कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं. वहीं, बृहस्पति ग्रह की पूर्ण दृष्टि से शौख कारक योग बना रहेगा, जो कुछ क्षेत्रों में लाभ दे सकता है. परंतु दांपत्य जीवन में मतभेद, उग्रता, बाधा और क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/Zkm2xKl
from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/Zkm2xKl
ConversionConversion EmoticonEmoticon