मुंबई. अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को अंतरराष्ट्रीय फिल्म समीक्षकों के संगठन फीप्रेस्की अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. ये खबर सुनते ही अनुपम खेर की मां दुलारी खेर भावुक हो गईं. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मां का एक बेहद प्यारा और भावुक वीडियो शेयर किया. वीडियो में अनुपम अपनी मां को अवॉर्ड की खुशखबरी देते नजर आ रहे हैं. जैसे ही मां को पता चलता है कि उनके बेटे की फिल्म को इतना बड़ा सम्मान मिला है, वे भावुक हो जाती हैं. अनुपम खेर की मां कहती हैं, “मैं रोज भगवान से प्रार्थना करती थी कि मेरे बेटे की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिले और कुछ बड़ा अवॉर्ड मिले. आज भगवान ने मेरी प्रार्थना सुन ली. अनुपम ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “माताएं इतनी अच्छी और प्यारी क्यों होती हैं? मां को जब मैंने बताया कि हमारी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को फ्रीप्रेस्की अवॉर्ड मिला है तो मां की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. फिर माहौल हल्का करने को मैंने मां को तंग किया और निक्कर वाले भाई साब (राजू खेर) ने मेरी फिरकी ली. यही तो है घर-घर की कहानी."मुंबई. अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को अंतरराष्ट्रीय फिल्म समीक्षकों के संगठन फीप्रेस्की अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. ये खबर सुनते ही अनुपम खेर की मां दुलारी खेर भावुक हो गईं. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मां का एक बेहद प्यारा और भावुक वीडियो शेयर किया. वीडियो में अनुपम अपनी मां को अवॉर्ड की खुशखबरी देते नजर आ रहे हैं. जैसे ही मां को पता चलता है कि उनके बेटे की फिल्म को इतना बड़ा सम्मान मिला है, वे भावुक हो जाती हैं. अनुपम खेर की मां कहती हैं, “मैं रोज भगवान से प्रार्थना करती थी कि मेरे बेटे की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिले और कुछ बड़ा अवॉर्ड मिले. आज भगवान ने मेरी प्रार्थना सुन ली. अनुपम ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “माताएं इतनी अच्छी और प्यारी क्यों होती हैं? मां को जब मैंने बताया कि हमारी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को फ्रीप्रेस्की अवॉर्ड मिला है तो मां की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. फिर माहौल हल्का करने को मैंने मां को तंग किया और निक्कर वाले भाई साब (राजू खेर) ने मेरी फिरकी ली. यही तो है घर-घर की कहानी."
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/4EMj9hy
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/4EMj9hy
ConversionConversion EmoticonEmoticon