चूक या साजिश? मतदान के दौरान तेज प्रताप के साथ हुआ 'खेला'!

Tej Pratap Polling Agent Missing: महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव के पोलिंग एजेंट के गायब होने से चुनावी हलचल मच गई. दरअसल, मतदान का जायजा लेने निकले तेज प्रताप जब एक बूथ पर पहुंचे, तो यह देखकर सन्न रह गए कि वहां उनकी पार्टी का कोई पोलिंग एजेंट ही मौजूद नहीं था. इस घटना ने उनके समर्थकों के बीच हड़कंप मचा दिया और यह सवाल खड़ा हो गया कि क्या यह कोई अंदरूनी चूक थी या किसी तरह की साजिश. इसके बाद भी JJD उम्मीदवार ने जीत का दावा किया. बता दें कि राजद के खिलाफ त्रिकोणीय मुकाबला है.

from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/H87nVKN
Previous
Next Post »