भोजपुरी का वो अश्लील गाना, जिसने 1 बच्चे को बनाया रातोंरात स्टार

नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा अपने अश्लील और दोहरे अर्थ वाले गानों के लिए बदनाम है. 10 पहले एक भोजपुरी गाना रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया था, जिसे एक बच्चे ने गाया था. वह बच्चा आज भोजपुरी सिनेमा का सुपरस्टार है. हम अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के गाने 'चोलिया के हूक राजा जी' की बात कर रहे हैं, जिसे यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा जा चुका है. अरविंद के पिता एक गीतकार हैं, जिन्होंने अपने बेटे के लिए कई गाने भी लिखे हैं. जब अरविंद छोटे थे, तो उनके पिता उन्हें स्टेज शोज के लिए अपने साथ लेकर जाते थे.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/67WDeLQ
Previous
Next Post »