मनोज तिवारी का 'दउरा लिहलीं सजाय' सॉन्ग रिलीज, MLA कपिल ने की छठी की पूजा

छठ महापर्व के मौके पर भोजपुरी सिनेमा के कई दिग्गज स्टार छठ गीत लेकर आते हैं. पवन सिंह, अक्षरा सिंह और खेसारी लाल हर साल नए गीत रिलीज करते हैं. अब भाजपा सांसद और भोजपुरी सिंगर-एक्टर मनोज तिवारी ने नया छठ गीत रिलीज कर दिया है, जिसमें उनके साथ विधायक कपिल मिश्रा भी दिख रहे हैं. मनोज तिवारी के नए छठ गीत का नाम 'दउरा लिहलीं सजाय' है. इसमें पारंपरिक तरीके से ठेकुआ बनाने और घाट पर फलों की टोकरी ले जाने के सीन हैं. गीत में कपिल मिश्रा के अलावा रक्षा गुप्ता और स्वैगी सिंह राजपूत भी हैं. भक्ति से भरे गीत को मनोज तिवारी ने गाया है और गीत के लिरिक्स आरआर पंकज ने लिखे हैं.

from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/lksMoCy
Previous
Next Post »