VIDEO: पहाड़ों के बीच मंदाकिनी ने रिक्रिएट किया अपनी फिल्म का गाना, फैंस को याद आ गई गंगा

मंदाकिनी ने साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म राम तेरी गंगा मैली से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के डायरेक्टर राज कपूर थे और लीड एक्टर राजीव कपूर थे. यह फिल्म सुपरहिट रही और मंदाकिनी रातोंरात सुपरस्टार बन गईं. इसी फिल्म का गाना हुस्न पहाड़ों का हर्शील की खूबसूरत वादियों में शूट किया गया था. अब मंदाकिनी ने सालों बाद फिर से इस गाने को मनाली में पहाड़ों के बीच रिक्रिएट किया है. फैंस उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/KDcSQBx
Previous
Next Post »