मुंबई का बस कंडक्टर, हंसाने के शौक ने बनाया स्टार, गुरु दत्त भी हो गए थे फैन

Bollywood Comic Actor Unique Life Story: मुंबई की सड़कों पर किसी वक्त एक शख्स बस में टिकट काटता था, वह आगे चलकर लोगों का दुलारा बन गया. उसने लोगों के चेहरे पर हंसी और दिल में प्यार भर दिया. यह वही नाम है जो आज भी पुरानी फिल्मों के शौकीनों की जुबान पर आते ही मुस्कान ला देता है. एक्टिंग के शौक ने उन्हें बॉलीवुड का स्टार बना दिया. गुरु दत्त भी उनकी एक्टिंग के कायल थे. उन्हें पहली मुलाकात में ही बड़ा रोल दे दिया.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/rEFKyuP
Previous
Next Post »