दानापुर-पंडित दिन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बिहिया स्टेशन से 500 मीटर पूरब सूर्य मंदिर के पास एक बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई. बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक घिसटते हुए महथिन माई मंदिर के समीप तक चली गयी. ट्रेन ड्राइवर ने खतरे को भांप तुरंत ट्रेन को रोक दिया. मौके पर पहुंची GRP, RPF और स्थानीय लोगों के सहयोग से लगभग एक घंटे से अधिक समय की मश्क्कत के बाद बाइक को इंजन से अलग किया. इसके बाद ट्रेन रवाना हुई. रेल पुलिस ने बाइक जब्त कर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बाइक मालिक का पता लगाने के प्रयास में लगी है. 03436 आनंद बिहार से चलकर मालदा टाऊन को जाने वाली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 16 मिनट देरी चलकर बक्सर स्टेशन पहुंची. बक्सर से चलकर ट्रेन आरा स्टेशन पहुंचने वाली थी, तभी बिहिया स्थित महथीन माई मंदिर के समीप एक साइड से दूसरे साइड जाने के लिए ट्रैक के जरिए बाइक सवार जा रहा था. इसी बीच स्पेशल ट्रेन को देखकर बाइक सवार अपनी बाइक को छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद ट्रेन के इंजन में बाइक फंसकर आधा किलोमीटर तक घसीटती गई. बाइक की टंकी से पेट्रोल निकल रहा था, लेकिन आग नहीं लगी और बड़ा हादसा होते-होते बच गया.
from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/EKjS2iB
from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/EKjS2iB
ConversionConversion EmoticonEmoticon