शोभिता धूलिपाला को करीब 2 साल डेट करने के बाद नागा चैतन्य ने उनसे पिछले हफ्ते सगाई कर ली. नागा चैतन्य, सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद काफी दुखी थे, जो शोभिता के मिलने के बाद खत्म हो गई. नागार्जुन ने अपने घर पर बेटे की सगाई का कार्यक्रम रखा था. दोनों की जहां सगाई की तस्वीरें वायरल हो गई हैं, वहीं एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें शोभिता सगाई वाले दिन की झलकियां दिखा रही हैं. वीडियो सगाई समारोह की पहली क्लिप है, उसमें रोमांचित शोभिता को तैयार होते और वेन्यू की ओर जाते हुए देख सकते हैं. उन्होंने इंवेट में लगे झूले पर कई पोज भी दिए. कुछ तस्वीरों के लिए नागा चैतन्य भी उनके साथ शामिल हुए.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/qFPv3NB
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/qFPv3NB
ConversionConversion EmoticonEmoticon