हीट स्ट्रोक से बचना है तो सत्तू का शरबत पीजिए, ये है मिनरल्स की खदान

Food of Summer. अगर आप मोहिउद्दीननागर प्रखंड क्षेत्र से हैं और सत्तू के शरबत का स्वाद लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. गर्मी के मौसम में, यदि आप किसी ऐसे ड्रिंक की तलाश में हैं जो आपको जल्दी से हाइड्रेट कर दे और सेहत चुस्त दुरुस्त रखे तो सत्तू सेअच्छा कोई विकल्प नहीं है. सत्तू का उपयोग पारंपरिक प्रोटीन शेक के रूप में किया जा सकता है. यह गर्म मौसम में डिहाइड्रेशन से भी राहत दिला सकता है.

from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/0C1I2qb
Previous
Next Post »