15 साल से हनी सिंह-बादशाह के बीच क्यों थी तकरार? रैपर ने कॉन्सर्ट में बताई वजह

Badshah and Yo Yo Honey Singh: बादशाह और हनी सिंह के बीच आपसी रंजिश जगजाहिर थी. बादशाह ने कुछ महीनों पहले हनी सिंह का नाम लिए बगैर उनके 'कमबैक' पर तंज कसा था, तब हनी सिंह के फैंस ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया था. दोनों की सालों पुरानी रंजिश सबके सामने आ गई थी. बादशाह ने जब हनी सिंह के साथ 15 साल पुराने बैर को खत्म करने का ऐलान किया है, तो फैंस के मन में कई सवाल खड़े हो गए हैं. आइए, जानते हैं कि बादशाह ने हनी सिंह के साथ अपने मतभेद पर क्या कहा.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/c4pHf5I
Previous
Next Post »