लालू के साथ सफर की शुरुआत, फिर जॉर्ज का थामा हाथ, क्या फिर BJP से होगी दोस्ती?

Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति में अक्सर अपने कई कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन, इन दिनों बिहार के सियासी गलियारे में जो चर्चा चल रही है वो यह कि नीतीश कुमार फिर से पाला बदलने के मूड में हैं. दरअसल बीते दिनों कुछ दिनों से बिहार की सियासत में जो राजनीतिक हालात बन रहे हैं वो कई अटकलों को जन्म दे रहे हैं. बीते दिनों नीतीश कुमार की जेडीयू द्वारा पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर कांग्रेस को टारगेट करना, इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार को कोई बड़ी ज़िम्मेदारी नहीं मिलना और इन सबके बीच नीतीश कुमार की विशेष दर्जे की मांग. ये कुछ ऐसे राजनीतिक घटनाक्रम हैं, जिसको लेकर एक बार फिर से नीतीश कुमार के पाला बदलने की चर्चा धीरे-धीरे ही सही, लेकिन एक बार फिर से शुरू हो गयी है. दरअसल आगामी 10 दिसंबर को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महीनों बाद एक बैठक के दौरान एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. इस मुलाकात के दौरान राज्य के विकास के साथ-साथ राजनीतिक संभावनाओं पर भी चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/9cC0MhN
Previous
Next Post »