122 साल पुरानी इस किताब पर बनी 15 फिल्में, 1 बार तो BO पर जमकर उड़े थे नोट

सिनेमा के लिए 'देवदास' नोवेल एक पवित्र ग्रन्थ की तरह बन गया है. 122 साल पुराने इस नोवेल पर अब तक 15 फिल्में बन गईं हैं. जिनमें से 7 भारतीय भाषाओं में फिल्में पर्दे पर उतारी गईं हैं. इतना ही नहीं देवदास पर बनीं 2 बॉलीवुड फिल्मों से 2 सुपरस्टार्स ने भी जमकर शोहरत लूटी. बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बाढ़ आ गई थी.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/OC37S2G
Previous
Next Post »