'रामायण' ही नहीं, ये 7 सीरियल्स हैं ऑलटाइम हिट, 2 को देख तो आएगी अतीत की याद

World Television Day: आज विश्व टेलीविजन दिवस है. यह हर साल 21 नवंबर को मनाया जाता है. टेलिविजन दिवस की शुरुआत 1996 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा शुरू की गई. टेलीविज़न के आविष्कार ने कम्युनिकेशन और इंफॉर्मेशन के जरिए हमारे जीवन में क्रांति ला दी. 20वीं सदी की शुरुआत में इसका आविष्कार हुआ और बहुत जल्द ही यह दुनियाभर प्रसिद्ध हुआ. साल 1996 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने टेलीविजन के बढ़ते प्रभाव और जनता को सूचना देने और शिक्षित करने की इसकी क्षमता को मान्यता दी. और इसी साल 21 नवंबर को को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में घोषित किया.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/La1Qscl
Previous
Next Post »