Rakshabandhan 2023: एक से बढ़कर एक डिजाइन, मिट्टी, फलों के छिलके और गाय के गोबर का इस्तेमाल, जवानों के हाथों पर सजेंगी देसी रखियां

Rakshabandhan 2023: गुल्लू दा ने बताया कि गोबर के गोइठा को अलग-अलग शेप में काटकर उसको धान से सजाया जाता है. फिर उसमें रंग बिरंगे कलर्स से चित्रकारी की जाती है . गुल्लू दा ने कहा कि हमारे देश में गाय का गोबर और धान को शुभ माना जाता है. ऐसे में उन्होंने जवानों के लिए बिलकुल देसी राखी बनाई है. गुल्लू दा गोबर ने बताया कि उन्होंने अब तक 600 राखियां बनाई है.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/yGJw3UE
Previous
Next Post »