100 फिल्में कर चुके नागार्जुन, 64 साल में भी यंग एक्ट्रेस संग करते काम, फेमस बॉलीवुड हीरोइन से 15 साल अफेयर..

Akkineni Nagarjuna Birthday: नागार्जुन साउथ सिनेमा के जाने- माने अभिनेता हैं और आज यानी 29 अगस्त को वे अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. वैसे हर गुजरते साल के साथ नागार्जुन और बेहतर होते जा रहे हैं. वे इस उम्र में भी बतौर लीड नजर आते हैं लेकिन 2022 में आई द घोस्ट के बाद उन्होंने अपनी किसी भी फिल्म का ऐलान नहीं किया था. क्योंकि ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप गई थी जिसमें वे अपने 35 साल छोटी अभिनेत्री सोनल चौहान संग दिखे थे. लेकिन वे अगले साल तक Agni Varsham में नजर आएंगे. अभिनेता का आज जन्मदिन है और इसलिए यहां हम उनसे जुड़ी कुछ पुरानों यादों पर चर्चा करते हैं.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/5sjox6u
Previous
Next Post »