Adipurush में सीता-राम और हनुमान बने ये सितारे, किसी को पसंद चिकन बिरयानी, तो कोई खाता मुर्गे की टांग

Adipurush Star cast Favourite Food: प्रभास की पिछली फिल्म राधे श्याम बुरी तरह से फ्लॉप गई थी और इससे मेकर्स को कई करोड़ का घाटा लगा था. फिल्म को 350 करोड़ की लागत से बनाया गया था और इसने सिर्फ 119 करोड़ की कलेक्ट किए. अब उनकी 'आदिपुरुष' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में अभिनेता श्रीराम और कृति सेनन सीताजी का किरदार निभा रही हैं. रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल ने राम का रोल निभाया था और दीपिका ने सीता का. इस सीरियल को करने के दौरान उन्होंने अपने आप में कई बदलाव किए थे. जैसे उन स्टार्स ने नॉनवेज खाना छोड़ दिया था और स्मोकिंग जैसी चीजों से भी दूरियां बना ली थीं. बहरहाल, यहां हम आदिपुरुष स्टार में भगवान का रोल निभाने स्टार कास्ट के पसंदीदा भोजन के बारे में बात कर रहे हैं.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/gMFVz1Z
Previous
Next Post »