बिहार में इजराइली तकनीक पर आधारित हाइड्रोपोनिक यूनिट शुरू, हवा में उगाई जाएगी सब्ज़ी 

प्रोजेक्ट के अफसर सीईओ चंडी डॉ. अभय कुमार गौरव ने बताया कि हाइड्रोपोनिक यूनिट में पांच वेरायटी के पौधे लगाए गए हैं, जो 30 से 40 दिन में तैयार हो जाएगा. इसके बाद उपज मिलने लगेगी. बेसिल, धनिया, केला व पाकचोयि मल्टी क्रॉप है. ढाई से तीन सप्ताह के अंतराल पर इसकी कटाई की जाएगी. तीन से चार माह तक उपज मिलेगी

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/AmvldqR
Previous
Next Post »