'बिग बॉस' पर बोलीं माही विज, 'मासूम दर्शक जो देखते हैं, वही सच मान लेते हैं, मुझे अपने पति पर गर्व है'

मीडिया के साथ बातचीत के दौरान माही विज (Mahi Vij) से उनके पति जय भानुशाली (Jai Bhanushali) का शो में फ्लॉप सफर पर भी सवाल किए गए, तो इसे लेकर माही ने मेकर्स को ही निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मेकर्स वही दिखाते हैं, जो वह दिखाना चाहते हैं. वह शो की शुरुआत में ही तय कर लेते हैं कि विनर कौन बनेगा और रनरअप कौन रहेगा. 'बिग बॉस (Bigg Boss)' के घर में अपना सफर हम तय नहीं करते, मेकर्स ही लोगों का सफर तय कर देते हैं."

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/RZ5USsy
Previous
Next Post »