'Bob Biswas' Film Review: स्वागत कीजिए 'बॉब बिस्वास' का...

Bob Biswas Film Review: 2012 में निर्माता निर्देशक सुजॉय घोष ने लेखिका अद्वैता काला के साथ मिलकर एक फिल्म लिखी थी- 'कहानी'. विद्या बालन अभिनीत इस फिल्म में एक कॉन्ट्रैक्ट किलर का महत्वपूर्ण किरदार था, जिसका नाम था बॉब बिस्वास. बंगाली फिल्मों के धाकड़ अभिनेता शाश्वत चटर्जी ने मोटे से, अनफिट, चश्मा लगाने वाले और थोड़ी दूर की दौड़ में ही हांफ जाने वाले कॉन्ट्रैक्ट किलर बॉब बिस्वास का धुआंधार किरदार निभाया था. फिल्म कहानी तो अच्छी थी ही, लेकिन बॉब बिस्वास के किरदार का "नमस्कार. आमी बॉब बिस्वास. एक मिनट" कह के सायलेंसर लगी पिस्तौल से माथे के बीचों बीच गोली मारने वाला, दर्शकों को बहुत पसंद आया था.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3pnUAAC
Previous
Next Post »