अनुपमा की जिंदगी में नई विलेन की एंट्री, काव्या के बाद मालविका लव लाइफ में लाएगी तूफान!

'अनुपमा' (Anupamaa) के पिछले एपिसोड में मालविका (Malavika) की एंट्री से अनुज और अनुपमा (Anupamaa and Anuj) की केमिस्ट्री में बड़ा बदलाव देखने को मिला. दर्शकों ने देखा कि अनुपमा अनुज के सामने अपनी भावनाओं का इजहार करती है, जबकि वह अस्पताल में बेहोश पड़ा था. अनुज कहता है कि मालविका उनकी दोस्ती, प्यार, बिजनेस से ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी है. यह मालविका कौन है? अनुज इसे अनुपमा (Anupamaa update) से ज्यादा महत्व क्यों दे रहा है? यह शो के अगले एपिसोड में और भी साफ हो जाएगा.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3pNnFWp
Previous
Next Post »