BB 15: प्रतीक और उमर का हुआ पंगा, तो गुस्से में सलमान खान बोले- 'मेरा एग्रेशन देखना चाहोगे'

टीवी शो 'बिग बॉस 15' (BIGG BOSS 15) में 'संडे का वार' बेहद खास रहा. शो के मंच पर फिल्म 'बंटी और बबली 2' के लीड एक्टर्स शामिल हुए थे. शो में रानी मुखर्जी के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी गेस्ट बनकर पहुंचे थे. सिद्धांत और शरवरी ने घर के कंटेस्टेंट को एक टास्क भी दिया. टास्क के दौरान उमर रियाज (Umar Riaz) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) आपस में भिड़ गए, जिसके बाद सलमान खान (Salman Khan) ने उमर की क्लास लगा दी. दोनों को इस तरह भिड़ता देख हर कोई हैरान रह जाता है. घर के बाकी कंटेस्टेंट गेस्ट के साथ मिलकर उन्हें रोकते हैं. सलमान इस पर नाराज हो जाते हैं.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3Hi14t7
Previous
Next Post »