74 साल पहले अमेरिका ने आज ही के दिन हिरोशिमा पर गिराया था परमाणु बम, कहानी से आज भी कांपते हैं लोग

जापान के शहर हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराए जाने के 74 वर्ष पूरे होने पर सुबह एक घंटी बजाकर उस दिन को याद किया गया जब विश्व का पहला परमाणु हमला हुआ था. शहर के मेयर ने आगाह किया कि विश्व भर में बढ़ता राष्ट्रवाद शांति के लिए खतरा बन चुका है. हिरोशिमा के पीस मेमोरियल पार्क के ऊपर आज आसमान उसी तरह साफ था जैसे छह अगस्त,1945 को था जब अमेरिकी बी-29 बमवर्षक ने बंदरगाह वाले इस शहर में सैन्य अड्डों को निशाना बनाते हुए घातक परमाणु बम गिराया था.  इस हमले में 1,40,000 लोग मारे गए थे.

from Zee News Hindi: World News https://ift.tt/336w8Yu
Previous
Next Post »