हरियाणा में नूंह के खूँशपुरी गाँव में लोग गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से परेशान हैं. बताया गया कि लोग वहाँ पिछले कई साल से पानी ख़रीद कर पीने को मजबूर हैं जिसके लिए उन्हें हर 15 दिन में एक बार क़रीब हज़ार रुपये ख़र्च कर पानी का टैंकर मँगवाना पड़ता है. इस पानी के टैंकर के इंतज़ार में गाँव की महिलाएं चिलचिलाती धूप में पानी के बर्तन लेकर खड़ी रहती हैं जबकि कुछ महिलाएं दूसरे गाँव में जाकर पानी भरकर लाती हैं. लोग इस कदर मजबूर हैं कि महिलाओं के साथ छोटे बच्चे भी बर्तन हाथ में लेकर पानी भरने जाते हैं. दावा किया गया कि गाँव में जो कुँआ है वो कई साल पहले सूख गया था लेकिन आरोप है कि ज़िला प्रशासन को इसकी जानकारी दिए जाने के बाद भी गाँववालों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया.
from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2Wt0Zy6
from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2Wt0Zy6
ConversionConversion EmoticonEmoticon