जबलपुर के नरसिंहपुर में एक अनोखी शादी हुई जिसमें दूल्हा-दुल्हन की विदाई बाकायदा हेलीकॉप्टर से की गई. दरअसल गोटेगांव तहसील के मालीवाड़ा निवासी शुभम पटैल का विवाह गांव नरवारा की नीतू से हुई. शादी में इस तरह की विदाई का नजारा पहली बार गोटेगांव में देखने को मिला. ये अनोखी विदाई देखने गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. इसके लिए गोटेगांव के गार्डन के पास खेत में ही हेलीपैड बनाया गया था. दोनों पक्ष किसान परिवार से हैं ओर खेती ही दोनों परिवारों का प्रमुख कारोबार है.
from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2VNif0o
from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2VNif0o
ConversionConversion EmoticonEmoticon