साजिश में आज कहानी हरियाणा के रोहतक के शातिर ठग की जो मौत का सौदा करते थे.मौत का सौदा भी ऐसा-वैसा नहीं लाखों-करोड़ों का. पहले तो ये शातिर ठग उस एक मौत का इंतज़ार करते थे. जब वो मौत होती तो उसके बाद ये शातिर ठग उस एक मौत की कीमत की एवज में बीमा कम्पनियों को लाखों-करोड़ों का चूना लगाते थे. दरअसल, बीमा क्लेम के नाम पर चल रहे इस गोरखधंधे की तह तक पहुंचने के लिए हमारी टीम रोहतक के एक घर पहुंची. संदीप के घऱवालों के मुताबिक संदीप की मौत 25 नवम्बर 2018 की रात एक रोड एक्सीडेन्ट में हुई थी. उस वक्त उसकी मां भी उसके साथ मौजूद थी लेकिन सूत्रों के मुताबिक संदीप को भी कैन्सर था और कैन्सर की वजह से ही संदीप की मौत हुई थी. लेकिन पुलिस रिकार्ड में भी संदीप की मौत की वजह रोड एक्सीडेन्ट ही दर्ज है. हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स की FIR में दर्ज रोहतक के संदीप की मौत भी सवालों और तफ़्तीश के दायरे में है. देखें साजिशfrom Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2Wt6vxg
ConversionConversion EmoticonEmoticon