HTP: रैली में पीएम का जय श्रीराम बोलना गलत?

NEWS18 इंडिया पर अपना फेवरिट डिबेट शो हम तो पूछेंगे. आज अयोध्या में प्रधानमंत्री की रैली थी. पहले से तय था कि प्रधानमंत्री रामलला के दर्शन के लिए नहीं जा पाएँगे. और ऐसा ही हुआ. रामलला को आस्था का मुद्दा बताने वाली BJP के सबसे बड़े चेहरे से लोग ये भी उम्मीद कर रहे थे कि वो राम मन्दिर पर कुछ बोलेंगे. लेकिन ये भी नहीं हुआ. प्रधानमंत्री ने मंच से जय श्रीराम के नारे लगवाए और इसे ही राम मन्दिर को लेकर उनकी आस्था और निष्ठा से जोड़कर देखा जाने लगा. अयोध्या जाकर भी रामलला और हनुमानगढ़ी से दूरी बनाने पर सवाल उठने का अंदेशा था, लेकिन हुआ उलटा. सवालिया आवाज़ आई तो हैदराबाद से. प्रधानमंत्री पर सवाल AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उठाई.

from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2PFr2fH
Previous
Next Post »