HTP : क्या सिख दंगों पर सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस को नुक़सान होगा?

कांग्रेस नेता, गांधी परिवार के क़रीबी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को 'हुआ तो हुआ' बता कर बवाल खड़ा कर दिया. प्रधानमंत्री ने उनके इस बयान को कांग्रेस का अहंकार करार देते हुए पार्टी की 'हुआ तो हुआ' वाली मानसिकता पर निशाना साधा. सैम पित्रोदा कांग्रेस के चुनाव अभियान में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं, लेकिन पार्टी ने इस बयान पर उनसे दूरी बना ली. बल्कि उन्हें पार्टी लाइन के मुताबिक ही बयान देने की नसीहत दी गयी. दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में चुनाव अभी बाकी हैं, लिहाज़ा सैम पित्रोदा ने वक़्त की नज़ाकत को समझते हुए माफी मांग ली.

from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2WDWrSa
Previous
Next Post »