NEWS18 इंडिया पर अपना फेवरिट डिबेट शो हम तो पूछेंगे इस चुनाव में पाकिस्तान का ज़िक्र तो जगह जगह सुना जा रहा था, लेकिन नेता अपने बयान में जिन्नाह का ज़िक्र भी ले आए. नए-नए कांग्रेसी हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने जिन्नाह को आज़ादी की लड़ाई का सिपाही और विकास पुरुष बता दिया. उन्होने कांग्रेस के ऐतिहासिक किरदारों के साथ उनका भी नाम गिना दिया. हालांकि जब विवाद हुआ तो वो बड़ी सफाई से अपने बयान से पलट गए, लेकिन उनके विवादित बयान पर कांग्रेस की सहयोगी NCP साथ आ गई. दूसरी और कांग्रेस के ही पी.सी. चाको कश्मीर के अलगाववादी और एक दौर के आतंकी यासीन मलिक की तारीफ़ के पुल बांधते नज़र आए. उनकी शिकायत साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को BJP उम्मीदवार बनाए जाने से है.
from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2PFCGqW
from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2PFCGqW
ConversionConversion EmoticonEmoticon