एक विवाह ऐसा भी: घोड़ी चढ़कर फेरे लेने पहुंची दुल्हन

भोपाल में एक शादी के दौरान सियासत का अनोखा ही रंग देखने को मिला. इस शादी में दूल्हे के साथ फेरे लेने के लिए दुल्हन घोड़ी चढ़कर पहुंची. दुल्हन की मानें तो उसने घोड़ी पर शादी के लिए जाने का फैसला सूबे में कांग्रेस की सरकार आने पर लिया है क्योंकि कांग्रेस के राज में लड़कियां पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं. दरअसल जहांगीराबाद इलाके में रहने वाली मनाली की शादी भोपाल के ही कुणाल से तय हुई है. मनाली ने अपने घर से मैरिज हॉल तक जाने का फैसला घोड़ी पर चढ़कर जाने का लिया. उसकी इस ख्वाहिश में परिवार के सदस्यों ने भी साथ दिया और दूल्हे के साथ-साथ दुल्हन मनाली के लिए अलग से घोड़ी की व्यवस्था की गई.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2JpgOj9
Previous
Next Post »