आर पार: मोदी को प्रचंड वोट. वंशवाद पर जनता की चोट

जम्मू-कश्मीर से लेकर कर्नाटक तक..जनता ने राजनीतिक घरानों के हाथ से मलाई का कटौरा छीन लिया है.और अब जो कटोरा हाथ में बचा है उसमें वोटों को अकाल पड़ा हुआ है. हरियाणा में हुड्डा परिवार, यूपी में चौधरी और यादव परिवार, बिहार में लालू का खानदान, मध्य प्रदेश में रजवाड़े और कर्नाटक में देवगौड़ा सबके किले ढह गए. अगली बार इन्हें चुनाव लड़ने से पहले काम की बात करनी होगी. 21 साल बाद अमेठी में गांधी परिवार का किला हिल गया. गुना में पहली बार सिंधिया परिवार को जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. 17 राज्यों में कांग्रेस की शून्य सीटें हैं. कश्मीर से कर्टनाक के बीच कांग्रेस के पार मात्र 24 सीटें ही बची हैं. यानी कांग्रेस के लिए 2019 की हार 2014 की हार से कहीं ज़्यादा बड़ी है. पार्टी के नौ पूर्व मुख्यमंत्रियों को हार का मुंह देखना पड़ा है तो आज इन तमाम मुद्दों पर होगी देश की सबसे बड़ी बहस.. मोदी और शाह की जोड़ी नंबर वन ने कर दिया है कमाल. मोदी को प्रचंड वोट. वंशवाद पर जनता की चोट.

from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2Wm00zH
Previous
Next Post »