62 साल की उम्र अनिल कपूर खुद को ऐसे रखते हैं यंग और फिट

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर अपनी फ़िट्नेस और पर्सनैलिटी को लेकर तो मशहूर हैं ही साथ ही अपनी हाज़िर जबाबी से भी दिल जीत लेते हैं. हाल ही में न्यूज़ 18 हिंदी से हुई ख़ास बातचीत में अनिल कपूर ने बताया कि वह घर में पत्नी सुनीता के साथ किन कामों में हाथ बंटाते हैं. अनिल कपूर असल में एरियल के शेयर द लोड्स इवेंट में पहुंचे थे और इसी इवेंट के दौरान न्यूज़ 18 हिंदी से बातचीत में अनिल कपूर ने कहा ऐसा कोई इंसान नहीं है जिसने कपड़े ना धोए हों. मैंने भी धोए हैं और अब तो कपड़े धोने की मशीनें आ गईं हैं. पहले तो मशीनें भी नहीं होती थीं. अनिल बताते हैं कि ऐसा नहीं है सिर्फ़ एक दो बार मैंने काफ़ी बार कपड़े धोए हैं. अभिनेता अनिल कपूर ने इस बातचीत के दौरान बताया कि वह अपनी पत्नी के कामों में भी हाथ बंटाते हैं और उसके साथ साथ ख़ुद को फ़िट और यंग कैसे रखते है इस सीक्रेट बात का ख़ुलासा भी इस ख़ास बातचीत में किया. देखिए ये इंटरव्यू

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी http://bit.ly/30z0qSD
Previous
Next Post »