देखिए रायपुर की हकीकत... यहां 5 रुपए में बिक रहा एक बाल्टी पानी

सरकार की पहली जिम्मेदारी होती है कि वह समाज के सबसे आखरी तबके की बुनियादी सुविधाओं का सबसे पहले ख्याल करें. जब चुनाव आते हैं तो चाहे सत्ता हो या विपक्ष दोनों के ही दिग्गज गरीबों के दरवाजे पर होते है. वहीं कुर्सी हाथ आते ही यही तबका इनकी सबसे आखरी प्राथमिकता में होता है. हम आपको दिखाते हैं राजधानी रायपुर के बीएसयूपी कॉलोनी की वह तस्वीर जहां एक एक बूंद पानी के लिए लोग किस तरह जान खतरे में डाल रहे है. ये तस्वीरें जिम्मेदारों की आंखे खोलने वाली हैं क्योंकि ये प्रदेश की राजधानी की हकीकत है.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2YvhjLV
Previous
Next Post »