हमारी निजी सुरक्षा के लिए सरकार ने ट्रैफिक रूल्स बनाए ताकि हम उनका पालन कर एक आसान ज़िंदगी जी सकें. लेकिन क्या हो जब सुविधा के लिए बने ये नियम ही जी का जंजाल बन जाएं. मैसूर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक आदमी को अपने बेचे हुए स्कूटर की कीमत से कई गुना ज़्यादा क़ीमत का जुर्माना भरना पड़ा. दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने एक आदमी को हेलमेट न पहनने के जुर्म में रोका और उसका चालान काटा. लेकिन जब उसने जुर्माने की रक़म सुनी तो वो वहां से भाग खड़ा हुआ. हुआ ये कि जब पुलिस ने चालान काटने के लिए स्कूटर का रजिस्ट्रेशन नंबर अपने डाटा बेस में डाला तो पता चला कि उस पर पहले से ही ट्रैफिक नियम उल्लंघन के 635 मामले दर्ज हैं. जिसके बाद पुलिस ने लगभग 66, 000 रुपये का जुर्माना लगाया, जबकि स्कूटर की कीमत 56,000 के आस-पास है. आरोपी के वहां से भाग जाने की वजह से पुलिस स्कूटर के असली मालिक के पास पहुंची और उसपर बिना किसी कागज़ी कार्रवाई के स्कूटर बेचने के लिए जुर्माना लगाया.
from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2GkUDI3
from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2GkUDI3
ConversionConversion EmoticonEmoticon