उत्तर प्रदेश के गांवों में सांड किसानों के बीच मुद्दा थे. गांवों में किसान अक्सर इस बात का जिक्र करते देखे जाते हैं कि आवारा पशु उनकी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ये मुद्दा अबतक सिर्फ किसानों की समस्या था, लेकिन रैलियों में आने के बाद नेताओं की समस्या भी बन गया है. उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में आवारा जानवर बड़ी समस्या है. ये फ़सलों को नुकसान पहुंचाने के साथ रिहाईशी इलाकों में जानलेवा हादसों की वजह भी बनते हैं. चुनावी मौसम में इन आवारा सांडों ने राजनीति के दंगल में दस्तक दे दी जिसे भी सियासतदान अपने-अपने हिसाब से भुनाने में जुटे हैं. अखिलेश यादव सांडों को समस्या बता रहे हैं तो बीजेपी सांडों को भगवान शंकर के वाहन से जोड़कर उसे हिन्दुत्व का प्रतीक बता रही है. अबतक चुनावों में मुद्दे लोगों से जुड़े होते थे. बिजली पानी खेती किसानी की बातें होती थीं लेकिन सांडों के बहाने असल मुद्दे छुट्टी पर चले गए हैं और रैलियों में सांडों की बातें हो रही हैं. सांडों के मार खाने वाली जनता डर रही है, मार खाने वालों की तस्वीरें देख लोग हंस रहे हैं. देखिए इसी पर हमारी रिपोर्ट.
from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2vteyhG
from Latest News शो News18 हिंदी http://bit.ly/2vteyhG
ConversionConversion EmoticonEmoticon