आर पार: देश बांट कर जीतेंगे 2019?

शायद कांग्रेस ने ये सोचा होगा कि उसका घोषणा पत्र सामने आते ही पार्टी की सोच पर खूब वाहवाही होगी. पर लगता है कि पासा उल्टा पड़ गया है. देशद्रोह कानून खत्म करने, कश्मीर में सुरक्षाबल की तैनाती घटाने और Armed Forces Special Powers Act की समीक्षा को लेकर PM मोदी ने कांग्रेस को घेर लिया है. PM मोदी कह रहे हैं कि कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग को संजीवनी देने में जुटी है. अमित शाह ने चुनौती देते हुए कहा है कि राहुल बाबा की पार्टी की औक़ात नहीं है कि कश्मीर से AFSPA हटा दें. इसी बीच महबूबा मुफ्ती ने देश के बंटवारे की तारीख भी तय कर दी है. उधर कांग्रेस के बड़े नेता गुलाम नबी आज़ाद PM मोदी को हिटलर बता रहे हैं. आज सबसे बड़ा सवाल है कि क्या वोट के लिए कुछ नेता देश बांटने पर आमादा हैं. आज इसी पर है देश की सबसे बड़ी बहस. देश बांट कर जीतेंगे 2019? देखिए ये वीडियो.

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2I9RdcB
Previous
Next Post »