हिंदुओं और मुस्लिमों के गांवों के बीच में है मंदिर, पुजारी हैं रहमान

गुवाहाटी के बोर-रोंगमहल गांव में पिछले कई सालों से रहमान और उनका परिवार इस शिव मंदिर की देख-रेख कर रहे हैं. सभी रीति रिवाजों के साथ ये इस 500 साल पुराने मंदिर का ध्यान रखते हैं. ये मंदिर हिंदू-मुस्लिम सद्भाव की सच्ची मिसाल है. रहमान बताते हैं कि इस मंदिर में दोनों ही धर्म के लोग साथ साथ प्रार्थना करते हैं. जब लोग इनसे देश में चल रहे हिंदु-मुस्लिम विवाद के बारे पूछते हैं तो ये कहते हैं कि ये बस लोगों की नकारात्मक सोच है, यहां ऐसा कुछ नहीं होता. रहमान ने बताया कि उनका परिवार कई पीढ़ियों से इस मंदिर में सेवा कर रहा है. बता दें कि ये मंदिर, हिंदू और मुस्लिम गांव के बीच में है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2UgkghM
Previous
Next Post »