न्याय के मन्दिर कोर्ट से बड़ी अब खाप पंचायत हो रही हैं. यह कोई राजा-महाराजाओं के जमाने की बात नहीं बल्कि आज के आधुनिक दौर की बात है. इन खांप पंचायतों के तुगलकी फरमान परिवार को नहीं उजाड़ रहे बल्कि उनके परिजनों का भी जीना दुभर कर रही है. ऐसा ही यह मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की माण्डल तहसील के आरजियां पंचायत के कीर खेडा गांव में सामने आया है. यहां एक परिवार के भूखण्ड विवाद में बीच पड़े पंच-पटेलों और खांप पंचायतों का फैसला नहीं माना तो 5 परिवारों को खांप पंचायत ने 5 साल के लिए समाज से बहिष्कृत कर दिया. उनका हुक्का-पानी बंद कर दिया. यही नहीं परिवार पर खांप पंचायत ने एक लाख रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया. चौंकाने वाली बात यह है खांप पंचायत इस मामले में अपना फैसला परिवार पर लाद रहा है उस मामले में पहले ही भूखण्ड का विवाद कोर्ट में विचाराधीन है.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2FyPSt3
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2FyPSt3
ConversionConversion EmoticonEmoticon