VIDEO: दूसरों के विवाद सुलझाने वाली पुलिस के परिवारों के बीच ही हाथापाई

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो पुलिसवालों के परिवार के सदस्य आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद की वजह से हुए इस झगड़े में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों परिवारों के बीच हुई मारपीट में बुज़ुर्ग और महिलाएं भी शामिल थीं. घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि एक मकान के गेट के पास खड़े कुछ लोगों में बहस हो गई, जिसके बाद दो आदमियों की हाथापाई शुरू हो गई. किसी ने भी इस झगड़े को रोकने की कोशिश नहीं की और सड़क पर ये संग्राम जारी रहा. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ थाने में शिकायत दर्ज की जिसके बाद दोनों पक्षों के 10 लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2SFVTfW
Previous
Next Post »