जब होश ठिकाने आते हैं तो असर कितना ज़ोरदार होता ये कोई पाकिस्तान को देखकर समझे क्योंकि आतंक की पूजा करने वाला ये मुल्क अब शांति पाठ पर उतर आया है. वहां की सेना कह रही है कि बातचीत का रास्ता अपनाया जाए. वहां की सरकार कह रही है कि हम जंग नहीं चाहते, हमसे बातचीत करो. पाकिस्तान का ये हृदय परिवर्तन भारतीय वायुसेना की उस मार का असर है जो पाकिस्तान को बहुत गहरी लगी है और अब अपनी नाक बचाने के लिए पाकिस्तान झूठे विडियो जारी कर रहा है. जोधपुर में करीब तीन साल पहले भारतीय वायुसेना एक लड़ाकू विमान क्रैश हुआ. उसकी तस्वीर दिखा पूरा पाकिस्तान ढोल पीट रहा है कि देखो हमने आज भारत का विमान मार गिराया. भारत सरकार ने रूख साफ कर दिया है कि हम भी पाकिस्तान में घुसकर आतंकी मसूद अज़हर को ओसामा बिन लादेन वाले अंदाज़ में निपटा सकते हैं.
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2SsBkQ1
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2SsBkQ1
ConversionConversion EmoticonEmoticon