पुलवामा अटैक के 5 दिन बाद आज न्यू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की नींद टूटी और ISI की रटी रटाई स्क्रिप्ट लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए हाज़िर हुए. लेकिन उनकी ये स्क्रिप्ट मात्र झूठ का पुलिंदा साबित हुए. इमरान खान एक के बाद झूठ बोलकर पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो रहे थे. क्योंकि भारत के एक्शन का ख़ौफ उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था. इमरान ख़ान को पता है कि वो इतना कमज़ोर पड़ चुका है कि आतंकवाद पर उसके सामने चेहरा छुपाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. इसीलिए इमरान खान ने खुद को आतंकवाद की पीड़ित बता कर सहानुभूति बटोरने की नाकाम कोशिश की. लेकिन सबसे बड़ा सवाल युद्ध की धमकी का है क्योंकि जिस देश में हर शख़्स के ऊपर 1 लाख से ज़्यादा का कर्ज़ हो उसके मुँह से जंग लड़ने की बात अच्छी नहीं लगती.
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2GzQEc0
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2GzQEc0
ConversionConversion EmoticonEmoticon