जब देश में पहली बार हुई थी बूथ कैप्चरिंग

1957 के आम चुनाव यानी दूसरे आम चुनाव वे चुनाव थे जब कांग्रेस ने न केवल सीटों बल्कि वोट प्रतिशत के मामले में भी लोकसभा में अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी. 1957 के आम चुनाव 24 फरवरी से 9 जून तक, साढ़े तीन महीने तक चले थे. इनमें से 91 दो सदस्यीय चुनाव क्षेत्र थे, जहां पर एक साथ दो लोगों को चुना गया था. चुने हुए दो सदस्यों में से एक सामान्य जाति से आने वाला और दूसरा SC/ST समुदाय से. इसी बार हुई थी देश की पहली बूथ कैप्चरिंग.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2IEyI1Y
Previous
Next Post »