देश भर में राफैल सौदे पर मचे घमासान के बीच राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस सौदे के जांच की मांग की है. न्यूज 18 से बातचीत में राजद नेता ने कहा कि जो सरकार जांच से भागती है उसे जनता कसूरवार समझती है. राजद नेता ने सवाल उठाते हुए कहा कि 58 हजार करोड़ में 126 राफेल लड़ाकू विमान की खरीददारी होनी थी लेकिन डील बदलकर महज 36 लड़ाकू विमान की खरीददारी का ही सौदा आखिर कैसे हुआ. राफैल का दाम सरकार द्वारा नहीं बताने पर भी राजद नेता ने मोदी सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़ा किया है. रिपोर्ट- प्रवीण ठाकुरfrom Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2tl9TgO
ConversionConversion EmoticonEmoticon